Posts

Showing posts from June, 2012

मैं

मैं और मय की खुशबु जब भी मेरे करीब आती मैं और मय की खुशबु जब भी मेरे करीब आती उम्मीदों की एक सुगबुगाहट जगा जाती कुछ घटता बाहर ऐसा जिसके संबोधन में आने की मेरी एक ख्वाहिश ही रह जाती किताबों के सफों के बीच उम्मीदों को दफना के जी रहा था मैं ऐसा की न मैं न मय ज़िन्दगी यूँ होती की कोई हसरत ही ना रह जाती